बाजार में बढ़ रही है सोया पनीर की डिमांड (जयपुर का सबसे सस्ता और सबसे अच्छा सोया पनीर)


दोस्तों हमने सोया पनीर बनाने का बिज़नेस केवल मुनाफे के लिए शुरू नहीं किया है बल्कि इस सोच के साथ शुरू किया कि हम समाज को एक अच्छा प्रोडक्ट दे सकें क्योकि आज समाज को अच्छे प्रोडक्ट की जरूरत है।

दोस्तों, आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सही डाइट न मिल पाने के कारण शरीर में प्रोटीन और विटामिन जैसे पोषक तत्वों की कमी आम बात हो गई है। वहीं कई डॉक्टर्स और आहार विशेषज्ञ शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए अंडा और मीट जैसी चीजों का सेवन करने की सलाह देते हैं। कुछ लोग शाकाहारी होने के कारण मीट का सेवन नहीं कर सकते। ऐसे में सोया पनीर शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने का एक अच्छा विकल्प है

त्यौहारों और शादियों के समय दूध की मांग उसकी खपत से कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है लेकिन उस समय भी दूध और दूध से बनने वाली चीज़ें जैसे दही, पनीर, आइसक्रीम, मिठाई आदि मार्केट में धड़ल्ले से बिकता है । अगर भारत में साल 2019 की एक रिपोर्ट की बात करें तो जब भारत 17 करोड़ टन दूध का उत्पादन कर रहा था तब देश में दूध की खपत 64 करोड़ टन थी यानी की उत्पादन से लगभग चार गुना ज्यादा खपत थी और अब तो 2024 चल रहा है

दोस्तों दूध पीने को तो है नहीं फिर दही, लस्सी ,पनीर, आइसक्रीम, मिठाई बनाने को कहाँ से आएगा । ऐसे में सवाल यह उठता है कि इतना दूध कहाँ से आ रहा है क्या हम नकली चीजें खा रहे हैं? जब हम नकली चीजें खाएंगे या केमिकल का बना हुआ प्रोडक्ट्स खाएंगे तो बीमार तो पड़ेंगे ही पड़ेंगे। इसलिए मिलावटी चीज़ों से आप खुद भी बचिए और अपने दोस्तों को, समाज को, संबंधियों को, रिश्तेदारों को भी बचाइए और एक अच्छा प्रोडक्ट जो हमारी सेहत के लिए अच्छा है और प्रोटीन से भरपूर भी इसको काम में लीजिये ।

दोस्तों अगर शरीर की सेहत का ध्यान रखना है तो मिलावटी प्रोडक्ट को घर में काम लेने से बचिए और उसके गुण और फायदे देखिए। गुण और फायदे पता करके एक बेहतरीन प्रोडक्ट घर में काम लीजिए। आपका स्वास्थ ही आपका धन है और निरोगी काया सबसे बड़ा सुख है। इसलिए एक अच्छा प्रोडक्ट जो हमारी सेहत के लिए अच्छा है और प्रोटीन से भरपूर भी इसको काम में लीजिये।

“आपका भोजन आपकी औषधि हो और आपकी औषधि आपका भोजन हो”
जीने के लिए खाना ज़रूरी है लेकिन जागरूकता और ज्ञान के साथ खाना अपने आप में एक प्रतिभा है।

हमारे यहां शादी पार्टियों के लिए उचित रेट पर सोया पनीर के ऑर्डर बुक किए जाते हैं

TooToo Healthy Foods
दुकान न. 8-9, बाबा नाहरसिंह कॉलोनी (C), किशन महल गार्डन के पास में, बी पी एल गोदाम के सामने, गोनेर रोड, जयपुर
संपर्क न. 8107120000, 8440000332

सोया मिपनीर के फायदे जानने के लिए क्लिक करें

Soya Paneer (Tofu) Provider

Get In Touch

Shop No. 8-9, BPL Godam, Goner Road, Jaipur.

+91-8107120000

soyamilkjpr@gmail.com

www.soyamilk.in. All Rights Reserved.